पीलीभीत | नवागत एसपी किरीट कुमार ने अपना चार्ज ग्रहण कर लिया | किरीट कुमार ने पत्रकारों से पत्रकार वार्ता कर अपनी प्राथमिकताए बताई। एसपी किरीट कुमार ने बताया की महिला अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी और पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले ये उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही एसपी ने बताया की होली त्योहार को लेकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर ली है सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। किरीट कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2010 के आईपीएस हैं और इससे पूर्व डीजीपी ऑफिस में एसआईटी लखनऊ में तैनात थे। वह मूल रूप से गुजरात के निवासी हैं। इससे पूर्व कन्नौज, देवरिया,सोनभद्र व चंदौली जिले में बतौर एसपी तैनात रह चुके हैं। बरेली में भी डेढ़ साल एएसपी की जिम्मेदारी भी निभा चुके है |

Author: cradmin
Post Views: 25