धोनी ने ब्रिटेन में मनाया अपना 41वां जन्मदिन, वीरेंद्र सहवाग बोले- ॐ हेलिकाप्ट्राय नम:

SHARE:

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को 41 साल के हो गए। वह इस समय अपनी पत्नी साक्षी के साथ ब्रिटेन में हैं। पूर्व भारतीय कप्तान की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया। अपलोड किए गए वीडियो में एमएसडी को परिवार और दोस्तों के साथ केक काटते देखा जा सकता है। इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं। धोनी और उनके परिवार की तरह पंत भी वर्तमान में भारतीय टीम के साथ यूके में हैं। टीम को यहां टी-20 और वनडे सीरीज खेलना है।

 

क्रिकेट जगत के लोगों ने ‘कैप्टन कूल’ को इस खास दिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “जब तक पूर्ण विराम नहीं आता, एक वाक्य पूरा नहीं होता। जब तक धोनी क्रीज पर हैं, तब तक मैच पूरा नहीं होता। सभी टीमों के पास धोनी जैसे व्यक्ति को पाने का सौभाग्य नहीं है।” एक शानदार व्यक्ति और खिलाड़ी एमएस धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ॐ हेलिकाप्ट्राय नम:

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!