शीशगढ़।धनेटा शीशगढ़ रोड पर ढकिया डाम के पास सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे लोगों को गलत दिशा से तेज गति में आती कार ने जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए।शिकायत पर पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम ढकिया डाम निवासी अनुज पुत्र महिपाल ने पुलिस को बताया कि 14 मई को दोपहर एक बजे वह अपने चाचा धीरेन्द्र के साथ मोटर साइकिल से अपने खेत से लौट रहा था।तभी ढकिया डाम के निकट धनेटा शीशगढ़ रोड पर गाँव के ही राजवीर व कृष्ण पाल मिल गए।जिन्हें देखकर मोटर साइकिल सड़क किनारे खड़ी कर सभी लोग कच्चे रास्ते पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।
तभी शेरगढ़ की तरफ से कार संख्या यू.पी.27 बी.ए 4870 के चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तार कार से रोड किनारे खड़े लोगों को जोरदार टककर मार दी।दुर्घटना में वादी के चाचा धीरेन्द्र,राजवीर और कृष्ण पाल गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को इलाज को बरेली ले गए।बरेली के निजी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 131