ढाबे पर खड़ी कार में 50 लीटर तेल हुआ चोरी !

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार सुबह करीब चार बजे बाइपास पश्चिमी चौराहे पर  मौर्य ढाबा पर खड़ी गाड़ी का 50 लीटर तेल निकालकर  कार सवार चार लोग भाग गए।ढाबा पर सो रहे ढाबा मालिक चन्द्रपाल मौर्य ने अचानक उठने के बाद उनका पीछा किया।लेकिन कार सवार लोगो ने उनको फायर मारने की बात कहकर धमका दिया।

Advertisement

 

इससे पहले भी उनके ढाबा से बैटरा आदि चोरी हो चुके है। उन्होनो तहरीर दी है।जिस पर पुलिस ने ढाबा के पास चौराहे पर पुलिस पिकेट लगाने का उन्हें आश्वासन  दिया है।कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवसी चन्द्रपाल मौर्य का नेशनल हाइवे पर कस्बा के बाइपास के पश्चिमी चौराहे के पास ढाबा है।उन्होंने बताया रोज की तरह वह ढाबा पर सो रहे थे।

 

मंगलवार को सुबह चार बजे जब वह उठे तो उनके ढाबा पर खड़ी कैंटर गाड़ी से चार लोग तेल निकाल रहै थे। उन्होंने ललकारा तो वह तेल से भरी कैन लेकर कार से फरार हो गए। उन्होंने पीछा भी किया लेकिन उन्होने फायर मारने की बात कहकर उन्हें डरा दिया। बताया ढाबा से पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है।उनकी शिकायत पर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने चौराहे पर पुलिस पिकेट तैनात करने का आश्वासन  दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!