टेंट हाउस के गोदाम में लगी भयंकर आग , लाखों का हुआ नुकसान 

SHARE:

बरेली |  तापमान जैसे जैसे बढ़ रहा है  बैसे बैसे आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है | इसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र के एक टेंट हाउस में भयंकर आग लग गई | आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में टेंट गोदाम में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया | घटना की जानकारी होती ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और बमुश्किल आग पर काबू पा  सकी ,  हालाँकि टेंट गोदाम घनी और संकरी गली में होने के चलते दमकल कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा | वही आग लगने से स्थानीय लोगों में  भय  देखा गया | गनीमत रही है आग गोदाम से आगे  फैलने से  पहले दमकल ने काबू पा लिया |

 

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में अंकुर टेंट हाउस के नाम से टेंट हाउस का कारोबार करने वाले एक व्यापारी का आवासीय मकान में गोदाम है जहां अचानक आग लग गई | आग लगने की वजह क्या रही यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका , माना जा रहा है आग शॉर्ट सर्किल से लगी होगी जिससे टेंट गोदाम में भयंकर आग लग होगी | अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी थी जिस पर फायर बिग्रेड ने काबू  पा लिया है |  आग लगने के कारणों की जाँच की जाएगी |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!