जिलाधिकारी ने  दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्याशाला का किया शुभारंभ,

SHARE:

 

बरेली।  डीएम  शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह, प्रशिक्षक (एन.आर.पी.)  ओमप्रकाश, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, डी.डी.एम. नावार्ड, क्षेत्रीय प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक एवं सभी जिला मिशन प्रबन्धक तथा ब्लाक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहे।

 

कार्यशाला में विभिन्न बैंकों से लगभग 120 शाखा प्रबन्धकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद से आए प्रशिक्षक (एन.आर.पी.) ने समस्त बैंक प्रबन्धकों को महिला स्वयं सहायता समूह के बचत खाते खोलने एवं समूहों का सी.सी.एल. करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया, जिससे समूह कि महिलाएं विभिन्न प्रकार के रोजगार परक कार्यों को करते हुये आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों के साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले बैंक प्रबन्धकों एवं क्षेत्रीय प्रबन्धकों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!