मुज्जसिम खान
रामपुर | उत्तर प्रदेश में कोरोना जहां फिर पैर पसारने की कोशिश कर रहा है तो वही यूपी सरकार हर मोर्चे पर कोरोना को मात देने में लगी है | इसी कड़ी में रामपुर के जिला जेल में कैदियों को करोना वैक्सीन की टीके के रूप में पहली डोज दी गई है ।बंदी कोरोना की पहली डोज लेकर बेहद खुश दिखाई दिए | रामपुर की जिला जेल में आज स्वास्थ्य कर्मी स्वदेशी वैक्सीन के साथ पहुंचे जहां पर उन्होंने जेल में बंद 71 बंदियों और कैदियों को पहली डोज के रुप में टीका लगाया | यह टीका 45 से 60 प्लस तक की उम्र के कैदियों को कोरोना का टीका लगाया गया |अगली डोज 28 दिन के बाद दी जाएगी । स्वास्थ्य कर्मी अकबर के मुताबिक जिला जेल में आज 71 कैदियों को टीका लगा है जिसमें 60 साल उम्र वाले और 45 से 49 उम्र वाले बंदी है | आज फर्स्ट डोज दी गई और सेकंड फेस में दूसरी डोज 28 दिन के बाद दी जाएगी ।
