जयंत को बरेली एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोका , आरएलडी कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा

SHARE:

airport ke bahar ka photojyant chaudhri

बरेली | लखीमपुर में किसानों को श्रद्धांजलि देने जा रहे आरएलडी प्रमुख को बरेली एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोक लिया गया | बताया जाता है कि जैसे आरएलडी कार्यकर्त्ता और उनसे जुड़े किसानों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने एयरपोर्ट गेट पर धरने पर बैठ गए और हंगामा काटने लगे | बाद में प्रशासन ने  कार्यकर्ताओ के हंगामे नारेबाजी और सड़क जाम को देखते हुए   राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी | इसके  बाद जयंत चौधरी बरेली से  लखीमपुर खीरी के लिए निकल गए ।
Advertisement
जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह सामाजिक रीतिरिवाज में शामिल होने के लिए मै यहां पहुंचा हूँ , लखीमपुर के किसानों के परिवारों के साथ देश की भावना जुडी हुई है | उनके अंतिम अरदास में शामिल होने और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए मै आया हूँ | पुलिस प्रशासन ने मुझे ही नहीं बल्कि दिल्ली आये तमाम यात्रियों को आधे घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा परेशान किया   | जंयत चौधरी ने यह भी  कहा कि सरकार तानाशाह हो गयी है ।सरकार लखीमपुर में हुए नरसंहार से सबका ध्यान हटाना चाहती है।जयंत चौधरी  ने आरोप लगया कि  मंत्री खुले आम घूम रहे है, जिन्होंने बार बार झूठ बोला की गाड़ी पलटी ,उसमें किसान मारे गए उनपर उपद्रव हुआ , गलत बयानबाजी हुई मंत्री द्वारा ,वह चाहते है कि केस को किसी तरह दबा दिया जाए | वह खुद  गृह मंत्री है  उनका डिपार्टमेंट  उनकी जांच कैसे कर लेगा,  उन्होंने कहा ऐसे दागी लोग जिन पर 302 के मुकदमे हो वह ग्रह मंत्री क्यों है ?  उन्होने अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की है | उन्होंने डीजल के बढ़ते दामों पर किसानों को खाद्य नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की |
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!