गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, डॉ. अनीस बेग ने किया स्वागत

SHARE:

बरेली।

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को सुभाषनगर क्षेत्र में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर कीर्तन के स्वागत में क्षेत्र के डॉ. अनीस बेग ने श्रद्धालुओं का फूलों की वर्षा और जलपान वितरण के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

सुबह से ही सुभाषनगर में भक्तिमय माहौल बना रहा। गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब के साथ नगर कीर्तन जैसे ही क्षेत्र से गुज़रा, जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘जो बोले सो निहाल’ के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

डॉ. अनीस बेग ने कहा कि गुरु नानक देव जी का संदेश मानवता, समानता और सेवा का है, जिसे हर धर्म और समाज के व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में प्रेम, शांति और आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं।

मैक्सा लाइफ हॉस्पिटल की टीम ने नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान, ठंडा पानी और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे।

सुभाषनगर गुरुद्वारा सिंहसभा के प्रबंधक अध्यक्ष मनजीत सिंह नागपाल के नेतृत्व में नगर कीर्तन सुभाषनगर से होते हुए चौकी चौराहा, बरेली कॉलेज, अजूबा चौराहा से गुजरता हुआ चौराहा गुरुद्वारा में पहुंचकर खुशी और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेक्रेटरी प्रदमान सिंह, गुरविंदर सिंह, रवि अरोड़ा, भूपेंद्र सिंह सनी, मिंटू चावला, साहिब सिंह होरा, हरभजन सिंह मौंग, हरप्रीत सिंह गोलू, इंद्रपाल सिंह गोल्डी, सनी सिंह, सुरजीत सिंह, अमरीक सिंह, मंगे सिंह, आदित्य कश्यप, जबल अहमद, साहिब सिंह, मोनू सिंह, महानगर सचिव ऋषि यादव, समाजसेवी दिलीप कुमार और पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!