खाना बनाते हुए सिलेंडर में लगी आग , लाखों का सामान जलकर खाक,

SHARE:

अंजार अहमद ,

बदायूं | उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गैस सिलेंडर से आग लगने से झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी मे रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया ।

बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के खजुरारा पुख्ता निवासी राजकुमार कश्यप पुत्र हरिराम के बेटे की बहू गैस सिलेन्डर पर खाना बना रही थी कि अचानक रेग्यूलेटर में से आग निकलने लगी । गैस सिलेंडर में आग लगी देख परिजनों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाई तो परिजन झोपड़ी से बाहर निकल आये और ग्रामीणों की मदद से झोपड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग से झोपड़ी व उसमें रखी नकदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया ।
राजकुमार कश्यप ने बताया कि आग से उसकी झोपड़ी में र रखी पचास हजार रुपये की नकदी, पाँच कुंटल धान, दस कुंटल गेहूँ, तीन कुंटल सरसों के साथ अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया । आग लगने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!