शीशगढ़। थाना शीशगढ़ के गांव कल्यानपुर निवासी फईम ने पुलिस को बताया कि गत 18 जुलाई को दिन में खेत मे पौध लगाते समय गांव के ही बाबू आदि से कहासूनी हो गई थी। जिसके बाद 19 जुलाई की रात्रि 10 बजे के आस पास उक्त बाबू,मुजीब,समीर व बाबू का साला मुनव्वर सहित चारो लोग एक राय होकर उसके घर मे घुस आए और गन्दी गन्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर उपरोक्त उसे मारने पीटने लगे। शोर सुनकर बचाने आए भाई यासीन को भी मारा पीटा। साथ ही कोई धारदार चीज उसके व भाई के मार् दी जिससे उनके गम्भीर चोटें आई हैं। पुलिस ने फईम की तहरीर पर उक्त चारो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 32