इन्वर्टर बैटरा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े , पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया ,

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। मंगलवार देर रात दुकान में लगे इन्वर्टर बैटरा को लेकर हाथा पाई के मामले में पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्षो के तीन लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। लेकिन दोनों पक्षों में वरचस्प की लड़ाई के चर्चा पूरे कस्बा में है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अंसारी वार्ड 11निवासी अनवर लगड़ा और फुरकान ने मिलकर कस्बा में जूते चप्पल की दुकान खोली थी।किसी बात को लेकर दोनो में विवाद होने पर दोनो की पार्टनरशिप टूट गयी।

 

दुकान का बटवारा होने पर दोनो लोग दुकान में मौजूद इन्वर्टर बैटरा पर अपना अपना हक जताने लगे।जिसको लेकर दोनो पक्षो में पहले गाली गलौज बाद हाथापाई और लाठी डंडे चल गए। जिसके चलते दोनो पक्ष पुलिस चौकी पर पहुँच गए।जहाँ कई घंटे पंचायत चलने के बाद भी जब समझौता नही हुआ तो पुलिस ने दोनो पक्षो को थाना भेज दिया।मंगलवार को पुलिस ने एक पक्ष से कासिम और दूसरे पक्ष से फुरकान और उसके पिता शकील का शांति भंग में चालान कर दिया।कस्बा में चर्चा है।दुकान का विवाद तो मोहरा है।झगड़ा तो किसी दूसरे धंधे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई का है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!