इटावा : सपा नेता  धर्मेंद्र यादव को लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पुलिस कर रही है तलाश , 34 समर्थक गिरफ्तार 

SHARE:

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लॉकडाउन के दौरान जुलुस निकालने के आरोप में सपा युवजन नेता धर्मेंद्र यादव सहित 200 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है | पुलिस ने यह कार्रवाही वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुई की है | बताया जाता है कि 4 जून की शाम को धर्मेंद्र यादव की जेल से रिहाई के बाद उनके समर्थकों द्वारा एक जुलूस का काफिला निकाला गया, उस पर पुलिस ने जांच करते हुए 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रविवार को 24 गाड़ियां लग्जरी को कब्जे में लेने के  34 लोगों को गिरफ्तार किया है|  सभी को जेल भेजा जा रहा है। मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र यादव अभी फरार है जिस को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Advertisement

एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 4 जून को धर्मेंद्र यादव की रिहाई के बाद 5 जून को काफिले का वीडियो वायरल होने पर उसकी जांच की गई और थाना सिविल लाइन में मामला पंजीकृत कर के 8 टीमें बनाकर  टीमों को जालौन, औरैया ,आगरा जनपदों में भेजा गया | वहां से 24 गाड़ियां अब तक जब्त  की गई है|   34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। धारा 188 एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र यादव अभी  नहीं मिला है उसके साथ जो ऑडी गाड़ी थी उसको जब्त कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने वाले जेल चौकी  इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। और जो भी इटावा की गाड़ियां सम्मिलित हैं उनकी जांच की जा रही है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!