
बरेली। थाना इज्जतनगर के कर्मचारी नगर की पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों के एक शख्स से रुपये लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है। वीडियो में दो सिपाही साफ तौर से एक शख्स से पैसे लेते दिखाई दे रहे है और कुछ ही देर में वहां से चले भी जाते है। एसएसपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक थाना इज्जत नगर पर तैनात दो चीता मोबाइल पर सिपाहियों के द्वारा एक वीडियो में एक व्यक्ति से कुछ पैसे लेते हुए दिख रहे हैं । वीडियो में दिखने वाले दोनों आरक्षी मुकेश कुमार और राजीव कुमार हैं। जानकारी करने पर पता चला कि दोनों सिपाही किसी अजमल नाम के व्यक्ति से रुपये ले रहे है। अजमल परतापुर चौधरी का रहने वाला है। अजमल का 15 तारीख को ₹1000 का चालान बिना मास्क के किया गया था । हालांकि वीडियो में सिपाहियों का आचरण और उनके बयान विश्वसनीय प्रतीत नहीं होते हैं । इसलिए दोनों ही सिपाहियों को निलंबित किया गया है ।और पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी द्वितीय को दी गई है।




