अषाढ़ी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किये दान पुन्य,

SHARE:

 

उझानी | बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर अषाढ़ी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा के भागीरथी तट पर हर-हर गंगे निर्मल गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धा और भक्ति की डुबकी लगाई। जय मां गंगे के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। पतित पावनी मां गंगा के तट पर श्रद्धालु भोर से ही अपने निजी वाहन एवं मोटरसाइकिल आदि से पहुंचना शुरू हो गए इसके बाद श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयघोष के साथ पतित पावनी मां गंगा में श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने इसके बाद प्रसाद बांटा कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने कन्या भोज कराया। यज्ञ, भगत बजबाई, सत्यनारायण कथाएं हुई, मुंडन संस्कार आदि भी कराएं। श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर भंडारे चलाए। महिला और बच्चों ने मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगीं खेल खिलौनों की दुकानों से जमकर खरीदारी की। चाट-पकौड़ी का आनंद लिया। गंगा तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने राधेलाल इंटर कॉलेज के सामने बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को रोका और उन वाहनों को कालेज के सामने मैदान में खड़ा करवाया। इसके साथ ही बितरोही तिराहे पर भी बड़े वाहनों को रोक कर मुख्य मार्ग के किनारे खड़ा किया गया। कछला नगर पंचायत द्वारा कैंप कार्यालय लगाया गया। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान करते हुए सावधानी बरतने के समय-समय पर दिशा निर्देश दिए गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!