अमरोहा के ताबिश ने मेरठ के आशीष को चित किया

SHARE:

 

शीशगढ़। तहसील प्रशासन की देख रेख में रामलीला मेला शीशगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल में शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले हुए।पहली कुश्ती में अमरोहा के ताबिश पहलनवान ने मेरठ के आशीष को हराकर कर जीत हासिल की। दूसरी कुश्ती नदीम पहलवान जम्मू कश्मीर के नदीम व पंजाब के अभि पहलवान बीच हुई ,आठ मिनट के इस मुकाबले में अभि पहलवान ने जीत हासिल की।

 

 

तीसरी कुश्ती गाजियाबाद के रेहान पहलवान व मुरादाबाद के मौसम पहलवान के बीच हुई कुश्ती में मौसम ने जीत हासिल की।चौथी कुश्ती आगरा के यासीन पहलवान व दिल्ली के नदीम के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी। अमरोहा के कमर व मेरठ के दिलीप के बीच हुई कुश्ती में दिलीप ने बाजी मारी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!